Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

ओडियन नाले का गंदा पानी टोटियों में आ रहा


राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। ब्रह्मपुरी थाने के पीछे सैनियो का मोहल्ला एवं हरी नगर क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से नाले का गंदा पानी टोटियों में आ रहा था, जिसके कारण क्षेत्र में बहुत रोष था. 

इसकी सूचना राकेश गौड़ (महानगर संयोजक राहत आपदा विभाग भारतीय जनता पार्टी) को दी गई। महापौर हरिकांत अहलूवालिया को सूचित किया गया, लगभग 4:00 बजे महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राकेश गौड़, अनिल वर्मा पार्षद, अरुण मचल पार्षद, पंकज गोयल पार्षद, प्रेमचंद सैनी पूर्व पार्षद, रविंद्र गुप्ता रेत वाले, भारतवीर सैनी, नेपाल सैनी समेत सभी लोग भूमिया का पुल नाला पर पहुंचे. इस अवसर पर महापौर ने अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी हरपाल सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण अमित शर्मा को मौके पर बुलाकर तत्काल नाले की सफाई और पानी की लाइन ठीक कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए. हरिकांत अहलूवालिया ने युद्ध स्तर पर नाला की सफाई के निर्देश दिए एवं डेरियों पर भी कार्रवाई करने की निर्देश दिए.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here