Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 11, 2025

डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए 11 मैच

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऋषभ एकाडेमी स्कूल के क्रिकेट मैदान में खेली जा रही डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को 11 मैच खेले गए।

पहले मैच में मोहसिन और रिहान ने ऐश व दक्ष को जोड़ी को हराया। दूसरे मैच में अभिषेक, अभय ने अंशदीप मयंक को, तीसरे मैच में हमजा और नैतिक ने अरशान और शिवम् को हराया। चौथे मैच में अरनव व वक्ष ने शिवाग व उमंग को जोडी को, पाचवें में उवैस व अजहर में कार्तिक व हमजा को, छठे मैच में सुहार्थ व सुभान ने उमंग व शिलाश को, सातवें मैच में मोहसिन व रिहान ने अभय व अभिषेक को, आठवें मैच में अजहर व जैस ने नैतिक हमजा को, नौवीं मैच में कार्तिक व हमजा ने दक्ष व आईस को जोडी को, दसवें मैच में जहोम व अरशान ने मयंक और अक्षदीप को जोडी को, ग्यारहवें मैच में अरनव और नक्श ने जीत प्राप्त की। मैच से पूर्व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार के खिलाड़ि‌यों के साथ मिलकर परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को भी मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here