अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। हस्तिनापुर ब्लॉक के गांव सैफपुर फिरोजपुर गांव में विकास के दावे धरातल पर फेल होते नजर आ रहे हैं। गांव के मुख्य मार्ग पर पिछले लंबे समय से जल भराव की समस्या बनी हुई है, जिसमें न केवल ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। कीचड़ और गंदे पानी से गुजरते हुए बच्चे ने केवल अपने कपड़े और जूते खराब कर लेते हैं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान और अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
गांव के लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से शिकायत
की, लेकिन ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके
चलते ग्राम प्रधान का संबंधित अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा
है। उनका कहना है कि शिकायत करने बावजूद भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रधान
और प्रशासनिक अधिकारी केवल आश्वासन देकर मामले को टाल रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग जल्द हो समाधान
गांव के ग्रामीण प्रमोद, राजकुमार, विनोद, कवर पाल सिंह आदि ने कहा
कि अगर जल्द ही जल भराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन
करने के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द
उचित समस्या कर बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होने से बचाया जाए।
क्या कहते हैं अधिकारी
जब इस विषय में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान से संपर्क किया
गया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी, हालांकि
ग्रामीणों का कहना है कि वह पहले भी कई बार ऐसे आश्वासन सुन चुके हैं, जबकि ग्राम प्रधान
अपनी राजनीतिक ट्रैप के कारण गांव में विकास कार्य करने से बच रहे हैं, जिसके चलते
जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
No comments:
Post a Comment