शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। रविवार को `बढ़ा कदम शिक्षा की ओर' के माध्यम से अंबेडकर भवन रोहटा में 15वी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे लगभग 250 बच्चो ने भाग लिया.
बढ़ा कदम शिक्षा की ओर के संस्थापक मोहित राव गौतम व आयोजक व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में राेहटा, माजरा, बाडम, आलमगीरपुर, उकसिया, मीरपुर, बहरामपुर, रसूलपुर, चिंदौड़ी, कैथवाडी, रजापुर, किनौनी के बच्चों ने भाग लिया. यह परीक्षा कक्षा 4 से 6, कक्षा 7 से 9 तथा कक्षा 10 से 12 तीन वर्गों में कराई गई, जिसमे कक्षा 4 से 6 में प्रथम स्थान, भुवनेश्वर पुत्र बालकिशन दूसरा स्थान, अनन्या पुत्री पंकज तीसरा स्थान, आर्य सोहनवीर व कक्षा 7 से 9 में प्रथम स्थान आरव पुत्र सोहनवीर, दूसरा रितुराज पुत्र नीरज मोरल, कक्षा 10 से 12 प्रथम स्थान मनीषा पुत्री कमलजीत चिन्दौडी, दूसरा स्थान कशिश पुत्री जीतसिंह व तीसरा स्थान साजिया पुत्री महबूब रहे,
कार्यक्रम में मोहित राव गौतम, सचिन आलमगीरपुर, पुष्पेंद्र मास्टर, मोहित मास्टर जी,सुनील,अंकुर मोहकमपुर जयपाल सिंह, प्रशांत पारवा, आकाश पारवा,गौरव जिटोल, अरुण पूठ, रामपाल राेहटा, अवनीश माजरा, अनुज रोहटा, अजय राेहटा, गौरव राेहटा, विकास, टिंकू रमन, लोकेंद्र रोहटा, सचिन आलमगीरपुर, रजनीश भदौड़ा, पवन मीरपुर, निक्की मौर्य, अंजना, कुमारी निक्की, बालकिशन प्रधान, प्रवीण गौतम, अंकित रोहटा, राकेश कुमार, अमन, शेखर, प्रशांत, विशाल, राजन, मोनू जगेठी राजेश, रमन, विशाल, रोहित, शेखर, मनोज, विकास, अंकित, ऊधम मौजूद रहे.
संस्था के संस्थापक मोहित राव गौतम ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे है इसकी सीख हमे अपने महापुरुषों से मिली है उनके दिये गए अधिकार, त्याग , बलिदान को हमने पढ़ा है इसलिए हमारी टीम शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है क्योंकि शिक्षा सफलता की चाबी है और इससे हम परिवार के साथ साथ देश को भी उन्नति की राह पर ला सकते है हमारी अगली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ग्राम जिटौला में मार्च में होगी.
No comments:
Post a Comment