नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रविवार को अरुणम कॉलोनी स्थित नवनिर्मित जैन मंदिर का पंचकल्याणक महोत्सव का तीसरा दिन हर्ष उल्लास के साथ *जन्मकल्याणक* महोत्सव मनाया गया. पंडित नरेश कुमार जैन हस्तिनापुर, पंडित प्रमोद शास्त्री, सह प्रतिष्ठाचार्य पंडित पुष्पेंद्र शास्त्री दिल्ली के द्वारा सुबह जन्मकल्याणक एवं नित्य पूजा कराई गई, जिसमें अष्टकुमारियों ने माता की सेवा की और जन्म के समय सोधर्म इंद्र के आसान कंपायमन का सजीव मंचन प्रस्तुत किया गया.
पांडुक शिला पर मुनि श्री 108 अनुमान सागर के सानिध्य में जन्मभिषेक हुआ, सबसे पहले 100 धर्म इंद्र मुकुल जैन ने भगवान का अभिषेक किया. इसके बाद बालक भगवान का श्रृंगार किया गया, तत्पश्चात भगवान को गाजे बाजे सहित पंडाल में स्थित बेदी पर विराजमान किया गया. पंडाल में जन्मभिषेक के प्रवचन देते हुए आचार्य श्री 108 श्रुत सागर महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थंकर के जन्म के समय संपूर्ण ब्रह्मांड में खुशी का वातावरण हो जाता है तथा नरक के जीवों सहित सभी को कुछ समय के लिए आनंद का अनुभव होता है. महाराज श्री ने अपने प्रवचन में आज आहार के विषय में विस्तार से वर्णन किया, जिसमें उन्होंने कहा बताया कि पोषाहार से लेकर जलाहार तक सात प्रकार के आहार होते हैं और जिन्हें साइंस आज बता रही है वह हमारे यहां जैन शास्त्रों में हजारों सालों से लिखी हुई है, जो पूरी तरह से प्रमाणिक वैज्ञानिक आधार पर भगवान की वाणी द्वारा लिखे हुए हैं, जिनका महत्व जितना पहले था उतना ही आज भी और आगे भी रहेगा क्योंकि भगवान की वाणी शाश्वत सत्य है.
प्रवचन के पश्चात श्री दिगंबर जैन प्रबंध करने कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, महामंत्री सुरेंद्र जैन ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रेस संयोजक एडवोकेट विनीत जैन ने बताया कि शाम में मंगल आरती एवं प्रवचन के बाद बॉलीवुड एवं दिल्ली के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य का सजीव मंचन हुआ, मंच उद्घाटन करता अशोक गोयल परिवार ने किया. कार्यक्रम में प्रतीक जैन, मनोज जैन, राकेश जैन (पंजाबी पूरा ), राकेश जैन, संजय जैन (धम्मो), प्रेमचंद जैन (बावली वाले), सारिका जैन (दिल्ली ), सपना जैन (जयपुर), प्रीति जैन (दिल्ली), संगीता जैन (साकेत), Deepa जैन (आनंदपुरी), महिमा जैन, कनिष्का जैन सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी रथ यात्रा में सम्मिलित हुए.
No comments:
Post a Comment