Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 9, 2025

गांव खडौली में उपद्रव कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। रविवार को उप निरीक्षक अशोक कुमार नौहवार को सूचना मिली कि थाना कंकरखेडा क्षेत्र के गांव खडौली मे दो पक्ष उपद्रव कर रहे है। 

इस सूचना पर उ. नि. अशोक कुमार मय पुलिस बल के पहुंचे तो दो पक्ष एक राय होकर लाठी डण्डो से लैस होकर एक दूसरे के ऊपर हमला करना व पथराव करना, जिसमें काफी लोगों को चोटें आना व वहां खडी एक गाडी के भी शीशे टूट जाना व मौहल्ले में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाना व लोगो के द्वारा अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेने व शान्ति व्यवस्था भंग कर रहे थे। मौके से 07 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1.आबिद पुत्र इसाक निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद 
2.नूर मौहम्मद पुत्र फजलुद्दीन निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद  
3.आसिफ पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद  
4.नदीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम जहांगीरपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद  
5.नदीम पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा 
6.वसीम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा 
7.अनस पुत्र साकिर निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here