शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। उपनिरीक्षक सौरभ तिवारी (चौकी प्रभारी समर गार्डन, थाना लिसाडीगेट) को निलंबित कर दिया गया है.
सामने आया कि 27 जनवरी 2025 की रात्रि में एक व्यक्ति के साथ नूरनगर अण्डरपास में खड़े 10-12 अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट की घटना की गयी. पीडित के अस्पताल में भर्ती होने तथा 30 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति के साथ हुई 11.50 लाख रूपये की लूट की घटना घटित होने की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त भी तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत न कराये जाने में कर्तव्य के प्रति बरती गयी घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
पुलिस लाईन में तैनात आरक्षी नीरज कुमार द्वारा गनर/सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहते हुए स्वयं के नाम से जारी सरकारी पिस्टल मय कारतूस को बिना खोस्टा व सेफ्टी डोरी के बांयी कमर में लगाकर चलने से 30 जनवरी 2025 को उक्त पिस्टल का गुम होने के संबंध में थाना भावनपुर पर मु०अ०सं० 32/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
सरकारी शस्त्र के रखरखाव में गम्भीर लापरवाही बरतते हुए घटना की सूचना समय से उच्चाधिकारीगण को न देने तथा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरूप आरक्षी नीरज कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।
No comments:
Post a Comment