नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। हजरत इमाम हुसैन
और उनके भाई गाज़ी हजरत अब्बास की विलादत की खुशी में इमामबारगाहों और अज़ाखानों को
रंगीन झालरों से सजाया जायेगा और हुसैनी अकीदतमंद शमा रोशन करके अपनी खुशी का
इज़हार करेंगे। तीन दिवसीय जश्न-ए-इमाम हुसैन और हजरते अब्बास
के सिलसिले में इमाम बारगाहों में महफिले मिलाद होंगे ओर उनकी शान में कसीदे पढ़े जाएंगे।
सैक्टर-4 शास्त्री नगर स्थितशाह जलाल हॉल में केक काटा जायेगा और
महफिल-ए-मिलाद होगा। इमाम बारगाह पंजेतनी जैदी सोसायटी, इमाम बारगाह दरबारे हुसैनी जै़दी फार्म, लोहिया नगर स्थित इमाम बारगाह अबू तालिब में तथा शहर छोटी
कर्बला व मनसबिया घण्टाघर तथा रेलवे रोड में महफिल-ए-मिलाद का आयोजन होगा
और अकीदतमंद चरागाह करेगें। यह जानकारी देते हुये अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली
हैदर रिज़वी ने बताया कि जश्न के इस माहौल में जगह-जगह सबीले इमाम हुसैन हज़रत
अब्बास लगाकर दूध व फल वितरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया
कि इस्लामी माह शाबान की तीन तारीख को हजरत इमाम हुसैन और चार शाबान को हजरत
अब्बास की विलादत-ए-मुबारक है।
इस
मौके पर अकीदतमंद नज़र नियाज़ और महफिल-ए-मिलाद का एहतमाम करते हैं और एक दूसरे से
गले मिलकर मुबारकवाद देकर खुशी का इज़हार करते हैं। इसी क्रम में हाजी जहीर आलम
अंजुम जैदी के निवास जैदी नगर सोसायटी स्थित में नजर नियाज़ का एहतमाम किया गया।
No comments:
Post a Comment