नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। केंद्र के बजट पर वरिष्ठ नेता व
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि विपक्ष के
जोरदार हंगामे के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश
किया है. इसमें सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है.
उन्होंने
इस बजट को आत्मनिर्भरता, समावेशिता और छोटे छोटे व्यापारी
वर्ग और लघुउधमी और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। साथ ही विनीत शारदा ने कहा कि केंद्रीय बजट
आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का
प्रतीक है. गरीब कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए
हैं. वही भाजपा नेता विनीत शारदा (भाजपा
के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक) ने कहाँ, भारत सरकार की
वित्त मंत्री को हमने जो 13 सुझाव माँग पत्र दिया था, उसमे से अधिकांश
हमारे सुझाव वित्त मंत्री ने स्वीकार करके उत्तर प्रदेश के साथ देश के व्यापारी
एवँ लघुउधमी और युवाओं, माता-बहनों और
किसानों का ध्यान रखा है। साथ ही भाजपा नेता ने कहाँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का प्रस्तुत प्रथम केंद्रीय आम बजट 2025-26 गरीब कल्याण, युवाओं को रोजगार, छोटे छोटे व्यापारियों एवं लघुउधमी और महिला सशक्तिकरण और
अन्नदाताओं की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट है, इस बजट में कृषि विकास और उत्पादकता को गति, गांव- गरीब की संपन्नता, आयकर में छूट, मेक इन इंडिया को बढ़ावा,
महिलाओं को उद्यमशील बनाना, उत्तम स्वास्थ्य, एमएसएमई और नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को समर्पित बजट है।
No comments:
Post a Comment