नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गन्ना विकास परिषद मवाना एवं चीनी मिल द्वारा संयुक्त रूप से
50 सदस्यीय कृषक मण्डल को मुज़फ्फरनगर गन्ना शोध संस्थान में एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु
भेजा गया।
इस अवसर पर मवाना चीनी मिल परिक्षेत्र के 50 प्रगतिशील किसानों को
मुज़फ्फरनगर स्थित गन्ना शोध संस्थान में एकदिवसीय प्रशिक्षण हेतु बस द्वारा रवाना किया
गया। प्रशिक्षु किसानों की बस को भी वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मवाना परिषद अशोक
कुमार यादव, मिल के गन्ना महाप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव एवं उप महाप्रबंधक (गन्ना)
हरि ओम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चीनी मिल के महाप्रबंधक
(गन्ना) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मवाना चीनी मिल एवं समस्त गन्ना विभाग की टीम
गन्ना विकास हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में इस अभियान को विभिन्न तरह से
और अधिक गति दी जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रसार माध्यमों से शत प्रतिशत क्षेत्र के किसानों
के मध्य बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लक्ष्यों विशेषकर प्रजाति बदलाव, फसल सुरक्षा, बीज
शोधन एवं भूमि उपचार की महत्ता एवं आवश्यकता तथा मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के
प्रति जागरूक करके कृषक हित में कार्य किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment