Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 5, 2025

हैरिटेज अकादमी में तीन दिवसीय 7वाँ ONG इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। हैरिटेज अकादमी के प्रांगण में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ 7वाँ ONG इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामंट का उद्घाटन दुबई से आए मुख्यातिथि के रूप में अदनान अहमद, नेहा, रविन्द्र सिंह, सोनिया सिहं व मेरठ से अथर अली (चीफ रेफरी) व विद्यालय के प्रबन्धक डॉ० अनुभव गुप्ता, डा० शुभांगी गुप्ता ओर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० अनुरंजनी अग्रवाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मैच शुरू होने से पहले 18 स्कूलों से आए विद्यार्थियो की टीमों को खेल के नियमो से अवगत कराया और उन्हें शपथ दिलाई और बताया कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है इसमे किसी की हार जीत नही होती है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। क्रिकेट टूर्नामंट मुकाबले में पहले दिन यानि बुधवार को 5 मैचों का आयोजन किया गया। टॉस जितने के उपरान्त न्यू रेन बो स्कूल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाये और उसके विपक्ष टी०आर०एम० पब्लिक स्कूल टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 33 रन बनाए। पहले मैच में न्यू रेन बो स्कूल टीम विजेता रही। न्यू रेन बो स्कूल टीम के खिलाड़ी मास्टर ऑम ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद दूसरा मैच हैरिटेज अकादमी की बी टीम और एम०पी०एस० स्कूल की सी टीम के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरिटेज अकादमी की बी टीम ने आठ ओवर में 175 रन बनाए। विपक्षी एम०पी०एस० स्कूल की सी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ ओवरों में 49 रनों पर सिमट गई ओर 136 रनों से हार गई। हैरिटेज अकादमी की बी टीम के खिलाड़ी मास्टर रणविजय ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद तीसरा मैच हैरिटेज अकादमी की ए टीम व एम०पी०एस० की बी टीम के साथ शुरू हुआ जिसमें बल्लेबाजी हैरिटेज अकादमी की ए टीम ने टॉस जीतकर पूरे उत्साह के साथ शुरू की और आठ ओवर में 173 रन बनाए। विपक्षी एम०पी०एस० की बी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 रन पर सिमट गई। हैरिटेज अकादमी की ए टीम के खिलाड़ी मास्टर युवराज चिकारा ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद चौथा मैच इक्लव्य पब्लिक स्कूल व मिलेनियम पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें मिलेनियम पब्लिक स्कूल टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवरो मे 77 रन बनाए। बाद मे विपक्षी टीम इक्लव्य ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रन बनाकर जीत हासिल की। इक्लव्य पब्लिक स्कूल टीम के खिलाड़ी मास्टर पार्थ ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

इसके बाद पांचवा मैच ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल व मॉर्डन अकादमी के बीच हुआ जिसमें ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल टीम ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवरो मे 49 रन बनाए। बाद में विपक्षी टीम मॉर्डन अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन बनाकर जीत हासिल की। मॉर्डन अकादमी टीम के खिलाड़ी मास्टर प्रशान्त ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की। सभी मैचों में दर्शकों की भीड़ लगी रही। मैदान बच्चों की करतल ध्वनियों व किलकारियो से गूंज रहा था जन रोमांच से भर उठे थे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here