Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 5, 2025

कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का शाही इस्लामिक लाइब्रेरी में हुआ आयोजन


अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर शाह इस्लामिक लाइब्रेरी लोहिया बाजार में कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर गौरव शर्मा (कैंसर रोग विशेषज्ञ) ने कैंसर से बचाव व लक्षण से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से दी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाह इस्लामिक लाइब्रेरी के सदर कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी व संचालन एडवोकेट महबूब इलाही ने किया। लाइब्रेरी की ओर से कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथि गणों ने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव शर्मा को शॉल ओढ़ाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, साथ ही लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहने वाले आरके ट्रस्ट के सदर हाजी सरफराज व डॉक्टर खुर्रम को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य वक्ता डॉक्टर गौरव शर्मा द्वारा लाइब्रेरी के सदर कारी मोहम्मद खालिद, बशीर कासमी एवं आर ट्रस्ट के सदर हाजी सरफराज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जफरयाब अली, बिलाल, नवाब, अब्दुल्ला, विपिन, अंकित आदि लाइब्रेरी से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here