नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र नंगलापातू का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गो आश्रय स्थल में सर्वप्रथम गौवंश को फूल माला पहनाकर गोपूजन किया तथा गौवंश को गुड खिलाया।
गो आश्रय स्थल में 229 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिनमें 35 नर, 194 मादा तथा 03 माह के कम के 04 बच्चे पाये गये। मौके पर 80 कुन्तल भूसा, 14 कुन्तल हरा चारा पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गो आश्रय स्थल में स्वच्छता के प्रति सजग किया गया तथा ग्राम सचिव व खण्ड विकास अधिकारी खरखौदा को निर्देशित किया गया कि गोवंशो को पर्याप्त मात्रा मे हरा चारा, भूसा, चौकर, दाना इत्यादि दिया जाये एवं समय-समय पर गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम सचिव/खण्ड विकास अधिकारी खरखौदा को आदेशित किया गया कि चारागाह की भूमि प्रत्येक दशा में हरे चारे/नैपियर ग्रास उगाया जाये जिससे गोवंशो को वर्षपर्यंत हरा चारा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर अवनीश कुमार (जिला विकास अधिकारी), सुनील कुमार (परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी), डा० महावीर सिंह (उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सदर मेरठ, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी खरखौदा), डा. वीरेन्द्र सिंह (पशु चिकित्साधिकारी खरखौदा), वैभव देशवाल (ग्राम सचिव एंव वृहद गो आश्रय स्थल नंगलापातू संचालक), मोहिनी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment