नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुदब्बिर चौधरी ने कहा कि देश का खजाना अरबपतियों के कर्ज़ माफ़ करने में खर्च होता है, जबकि गरीब आम आदमी की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। किसानों के लिए बजट में ऐसे फैसले अपेक्षित थे, ताकि उनके जीवन में कुछ राहत मिले। अगर सरकार वाकई में आम जनता के लिए काम करती, तो मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट देने के साथ-साथ किसानों के कर्ज़े माफ़ करने का फैसला लिया जाता। बेरोजगार युवाओं को फिर निराशा मिली यह बजट आम आदमी किसान वर्ग के लिए निराशा पूर्वक है.
No comments:
Post a Comment