नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला
महाविद्यालय माधवपुरम की गृह विज्ञान विभाग में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए
एक रेसिपी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें 55 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक आरजीपीजी
कॉलेज से डॉ. ममता कुमारी रही। आयोजन डॉक्टर गौरी द्वारा किया गया। डॉ. कुमकुम का विशेष
सहयोग रहा। प्रतियोगिता गृहविज्ञान विभाग शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज एवं गृह विज्ञान
विभाग आरजीपीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एमओयू के अंतर्गत कराई गई। छात्राओं
ने पौष्टिकता से भरपूर अनेकों रेसिपीज जैसे डाइट पोहा, गुलाब जामुन, चिक पी सलाद, खीर,
लो फैट नमकीन, मिलेट्स के व्यंजन आदि बनाए। प्रतियोगिता में प्रथम अनम, द्वितीय मुस्कान
और तृतीय स्थान पर समरीन रही।
No comments:
Post a Comment