शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला अधिवक्ता ने जमकर हंगामा किया। प्रेमी व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया कि टीपी नगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही।
महिला अधिवक्ता ने बताया कि नवम्बर
2023 में उसकी मुलाकात सरधना क्षेत्र के खेड़ा निवासी शुभम सोम से हुई थी। शुभम वेद
व्यासपुरी में ब्वायज हॉस्टल का संचालक है। आरोप लगाया कि शुभम ने शादी का झांसा देकर
उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। जब वह गर्भवती हो गई तो अपने परिजनों से मिलवाया,
उसके बाद बहला फुसलाकर उसका गर्भपात करा दिया। अब वह शादी के लिए कहती है तो शुभम उसके
साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। 3 फरवरी 2025 को टीपी नगर थाने
में शुभम पुत्र बब्लू, बबीता सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने अभी तक
कोई कार्रवाई नहीं की। सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर महिला अधिवक्ता ने जमकर हंगामा
किया और गिरफ्तारी की मांग की।
No comments:
Post a Comment