शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर-3 में बिजली घर के पास एक बड़ा अजगर देखने से लोगों में अफरी-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वीडियो वायरल कर वन विभाग के अधिकारियों से अजगर को पकड़ने की गुहार लगाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है, इलाके में बड़ा अजगर देखने से दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
No comments:
Post a Comment