शाहिद खान
नित्य संदेश, मुंड़ाली। सोमवार सुबह मारपीट व पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया गया कि गांव के ही दो पक्षों में कोल्ड ड्रिंक चोरी को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद जमकर मारपीट, पथराव हो गया। एक पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगा है। पुलिस ने वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दे कि क्षेत्र में सोमवार सुबह
से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां वीडियो में कुछ लोग मारपीट
और पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया गया कि मुंड़ाली गांव के ही रहने वाले नफीस
का फरमान से कोल्ड ड्रिंक चोरी करने को लेकर विवाद हो गया था, इसके बाद दोनों पक्ष
आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद पथराव हो गया। नफीस पक्ष के लोगों ने फरमान पक्ष के
लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। घटना के दौरान पास में ही खड़े किसी शख्स
ने घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जहां पुलिस
ने वीडियो को कब्जे में ले लिया है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वर्जन
एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है
कि दो पक्षों में मारपीट की बात सामने आई है, फायरिंग की जानकारी की जा रही है। फायरिंग
करने वालों की पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment