नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वर
साम्राज्ञी लता मंगेशकर कल्चरल क्लब एवं संगीत विभाग द्वारा वसंत उत्सव का आयोजन
बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
मां
सरस्वती का पूजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. अंजू सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप
प्रज्वलित एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। बसंत उत्सव के दौरान संगीत विभाग
प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक डॉ. राधा रानी व छात्राओं द्वारा
सरस्वती वंदना "जय जय हे भगवती सुर भारती" का समवेत स्वर में मधुर गायन
किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने बसंतोत्सव पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त मां सरस्वती के आशीर्वाद
के साथ अपने कार्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरे समर्पण एवं प्रसन्नता के
साथ पूर्ण करें। इस अवसर पर प्रो. डॉ.
भारती दीक्षित, कल्चरल क्लब प्रभारी प्रो. डॉ. लता कुमार, डॉ. अनुजा गर्ग, डॉ. स्वर्णलता कदम, डॉ. मंजू रानी, डॉ. पारुल मलिक, डॉ. नेहा सिंह व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment