Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 1, 2025

डिजिटल इंडिया एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में साइबर स्वास्थ्य क्लब के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर डिजिटल इंडिया एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर साइबर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।

प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया एवं डिजिटल सुरक्षा के विभिन्न आयामों को स्पष्ट किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नौशीन (बी.एड. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान पर प्रेरणा (बी.एड. प्रथम वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर सोनी चौहान (एम.ए. अंग्रेजी, द्वितीय वर्ष) रही। नेहा तोमर, सलोनी, शिवानी, अंजुम, वंदना आदि छात्राओं का प्रयास भी सराहनीय रहा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने विजेता छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है, अत: साइबर जागरूकता, सतर्कता, सुरक्षा और ज्ञान को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। साइबर हेल्थ क्लब संयोजक प्रोफेसर लता कुमार ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी को जागरूक होकर साइबर अपराधों को रोकने के लिए तैयार रहना चाहिए, जिससे हम सब मिलकर एक सुरक्षित डिजिटल दुनिया का निर्माण कर सके।

प्रतियोगिता का आयोजन साइबर स्वच्छता क्लब सहसंयोजक डॉ. ऋचा राणा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर मंजू रानी (अर्थशास्त्र) एवं बी.एड. विभाग प्रभारी डॉ. भावना सिंह रहे। इस आयोजन पर डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. रतन सिंह एवं डॉ. ज्ञानेन्द्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here