नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। PICEF मेरठ शाखा द्वारा शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन
किया गया। सर्वप्रथम मेरठ शाखा के मनोनीत अध्यक्ष डा. संदीप
जैन ने बताया कि यह एक राष्ट्रीय पंजीकृत अकादमिक संस्था है,
जिसके मेरठ शाखा का अधिष्ठापन समारोह रविवार शाम 06.30 बजे होटल क्रिस्टल पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व शाम 03.30 बजे वैज्ञानिक गोष्ट्री का भी
आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय
शाखा से आए हुए डा. अजय गोयल ने बताया कि अधिष्ठापन समारोह में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक डा. दीपक अग्रवाल, राष्ट्रीय विशेष सहलाकार डा. शरद अग्रवाल, राष्ट्रीय निर्देशक डा. अशीष अग्रवाल के
साथ डा. विश्वबंधु जिन्दल, डा. ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, डा. वीरोत्तम तोमर, डा. सौरभ गुप्ता एवं डा. विदुशी
शर्मा उपस्थित रहेंगे। वैज्ञानिक गोष्टी के आयोजक सचिव डा. अपार अग्रवाल ने
बताया कि वैज्ञानिक गोष्टी का उदघाटन वरिष्ठ चिकित्सक एवं अध्यापक डा. अधीप मित्रा, डा. आरसी गुप्ता (प्रधानाचार्य एलएलआरएम),
डा. प्रदीप भारती गुप्ता (प्रधानाचार्य सुभारर्ती मेडिकल
कॉलिज), डा. राहुल मित्तल (वरिष्ठ चिकित्सक), डा. रोहित निर्देशक द्वारा किया जायेगा। इस गोष्टी में
राष्ट्र प्रसिद वक्ता डा. राजेश चावला (अपोलो
अस्पताल दिल्ली), डा. राजीव अग्रवाल हदय रोग विशेज्ञय, डा. प्रदीप कुमार गुर्दा रोग विशेज्ञय तथा डा. सत्यार्थ चौधरी पेट रोग विशेज्ञय
सामान्य रोगों के विषयों पर अपना
व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। संस्था के मनोनित सचिव डा. शुभम जैन द्वारा बताया गया कि अधिष्ठापन समारोह के उपरान्त एक रंगारंग
संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment