Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 2, 2025

बसंत पंचमी पर भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति ट्रस्ट का हुआ आयोजन


अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। रविवार को सदर में भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा के नेतृत्व में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत समस्त ब्राह्मण छात्र एवं स्थानीय श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों को प्रसाद स्वरूप मीठे चावल वितरित किए गए। इस आयोजन में प्रमुख योगदान श्री आशीष शर्मा (पंडित ढाबा वाले) जी का रहा, जिन्होंने प्रसाद हेतु विशेष सहयोग प्रदान किया। पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ इस पर्व को मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

भगवान जगन्नाथ स्वामी जी मंदिर समिति ट्रस्ट अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा व महामंत्री राशि शर्मा ने बताया समिति ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर ऐसे धार्मिक आयोजनों का आयोजन करता रहता है, जिससे समाज में धार्मिक आस्था एवं संस्कारों की जड़ें मजबूत बनी रहें। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ऐसे छोटे-छोटे धार्मिक अवसरों को भव्य रूप से मनाना है, जिससे समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत हो।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here