Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 13, 2025

जम्बूद्वीप से अष्टधातु की मूर्ति चोरी से मचा हड़कंप

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जम्बूद्वीप चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले कैलाश पर्वत का देर रात्रि जंगला तोड़कर चोर मंदिर में घुस गए। मंदिर में रखी लाखों रुपए कीमत की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली। इससे पहले भी जंबूदीप कैलाश पर्वत के बाहर से दो बाइक चोरी हो चुकी हैं।

गुरुवार सुबह मंदिर में पूजा करने गए पुजारी ने जब मंदिर के अंदर का मंजर देखा तो प्रबंध समिति को जानकारी दी, जिसके बाद प्रबंध समिति द्वारा थाना हस्तिनापुर को चोरी की सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी राम प्रकाश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर की। मंदिर कमेटी द्वारा चोरी की घटना के संबंध में तहरीर दी गई है। एसपी देहात राकेश कुमार सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि कैलाश पर्वत मंदिर से अष्टधातु की 4 किलो की मूर्ति चोरी होना संज्ञान में आया है। टीम लगातार जांच कर रही है, जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here