डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। एनसीसी इकाई द्वारा कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल होपेन्द्र ठाकुर एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत के निर्देशन में कैडेट्स ने साइबर सिक्युरिटी अवेयरनेस पर पोस्टर बनाकर समाज में हो रहे साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय
की प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप ने कैडेट्स को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए
कहा कि हमें ऑनलाइन शॉपिंग या कोई अन्य कार्य बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए। मजबूत
पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिए। सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना चाहिए। अपने मोबाइल और कंप्यूटर
में विश्वसनीय स्तोत्र से एप्लिकेशन इंस्टॉल करना चाहिए। किसी भी अपरिचित व्यक्ति को
OTP नहीं बताना चाहिए। एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से ये दर्शाया कि साइबर
सुरक्षा आपसे शुरू होती है, जागरूक रहें और सुरक्षित रहें। कैडेट् शिवानी रानी ने अपने
पोस्टर में साइबर सिक्युरिटी आइकन के द्वारा संदेश दिया कि हैकर का शिकार न बनें, अपने
साइबर द्वार को सुरक्षित रखें।
कैडेट् हेमलता, ज्योति,
भूमिका, पारुल, विदिशा, मेघा, खुशी, शिवाली, दिपाशी नायक, प्रियाशी, आकांक्षा आदि ने
पोस्टर के माध्यम से साइबर सिक्युरिटी अवेयरनेस का संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजिका
एवं संचालनकर्ता लेफ्टिनेंट सिद्धी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि
कैडेट्स का कर्तव्य है कि वे साइबर सिक्युरिटी अवेयरनेस पर बनाये गए पोस्टर से वर्तमान
समय में समाज में हो रहे साइबर अपराध से स्वयं को, अपने परिवारजन और समाज के लोगों
को जागरूक करें।
No comments:
Post a Comment