मेरठ- हजरत अली के बेटे और हजरत इमाम हुसैन के भाई गाज़ी हज़रत-ए-अब्बास की यौमे विलादत (जन्म दिवस) पर आज भी जै़दी फार्म, शास्त्री नगर, लोहिया नगर सहित शहर में जश्न और खुशी का माहौल रहा। इमामबारगाहों और अज़ाखानों में अकीदतमंदों ने शमा रोशन करके चरागां किया और देश की तरक्की, खुशहाली, अमनोअमान के लिये दुआयें की गयीं।
अली मिशन सोसायटी की जानिब से कौमी एकता मार्ग स्थित शाह जलाल चैक पर हजरत अब्बास की यौमे पैदाईश के सिलसिले में सबील लगाकर दूध बाटा गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हैदर अब्बास रिज़वी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और हजरत अब्बास का परचम फहराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि की हैसियत से शरीक शहर विधायक हाजी रफीक अन्सारी ने सबील का उद्घाटन करते हुये हजरत इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की यौमे पैदाईश की मुबारकवाद पेश करते हुये कहा कि दीन-ए-इस्लाम के उसूलों की पैरवी करते हुये हम एक खुशगवार और मिसाली जिन्दगी गुजार सकते हैं। हमें इस्लाम के इन जानिसारों ने यह पैगाम दिया कि इन्सानियत को बचाने के लिये हमें उसके मज़हब नहीं देखना चाहिये। देश की तरक्की और खुशहाली के लिये एकता भाईचारा जरूरी है मौलाना राशिद अली पेश इमाम ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि इमाम हुसैन के पैगाम-ए-इन्सानियत को अवाम तक पहुंचाये जाये ताकि इन्सानों के बीच फासले खत्म करके मौहब्बत कायम हो सके। प्रारम्भ में प्रोग्राम का संचालन कर रहे अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिज़वी ने मेहमानों का माला पहनाकर और हैदर अब्बास रिज़वी ने गुलाब के फूल पेश करके स्वागत किया।
इस दौरान अलहाज सैयद शाह अब्बास सफवी, सैयद बाकिर जै़दी रि. सहायक कमिश्नर, पार्षद संजीव पुण्डीर ने भी मुबारकवाद पेश की तथा जावेद रज़ा, अली मेहदी, शाह नवाज़ हुसैन ने हजरत अब्बास की शान में कसीदे पढ़े। हाजी खुर्शीद जै़दी, हाजी शमशाद अली, तारिक अब्बास, मुनिस अब्बास, सलीम अख्तर, नासिर अली सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे। इन कार्यक्रम का लाईव टेलिकास्ट हुसैनी इन्कलाब चैनल के निदेशक हैदर अब्बास रिज़वी व टीम द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment