नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा प्राविधिक शिक्षा उप्र शासन/नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा, सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध विकास कार्यों के फ्लैगशिप स्कीम, नेडा विभाग, विद्युत विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
अपर मुख्य सचिव ने विभागवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि शासन स्तर से नियमित तौर पर विकास परियोजनाओ एवं विभागीय स्तर पर चल रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजना की निगरानी की जा रही है, संबंधित अधिकारी जनपद स्तर पर भी नियमित तौर पर मॉनीटरिंग करें जो लक्ष्य प्राप्त हुये है उनके अनुपालन में शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें। सीएम डैश बोर्ड के अंतर्गत भवन निर्माण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, फैमिली आईडी, निपुण परीक्षा आंकलन, पिछडा वर्ग कल्याण, पोषण अभियान, ओडीओपी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बिजल आपूर्ति, फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि जनपद की रैंक सुधार हेतु सीएम डैश बोर्ड में लगातार विभागीय योजनाओ व निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाये।
उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी एवं निर्माण इकाई निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होने ग्रामीण अभियंत्रण, पशुधन, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, खेलकूद, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, दुग्ध विकास, उच्च शिक्षा, उद्यान तथा खाद्य प्रसंस्करण, जिला कारागार, गृह एवं गोपन सहित अन्य विभागो के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुये कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापरक एवं तीव्र गति से निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है।
विद्युत विभाग के अंतर्गत विद्युत सप्लाई, कार्यों के टेण्डर का विवरण, लॉस रिडक्शन प्रोग्रेस रिपोर्ट, जल जीवन मिशन, अनुरक्षण माह रिपोर्ट, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आदि की समीक्षा की गई। उन्होने विद्युत सुरक्षा पर ध्यान देने तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आ रही समस्याओ को विद्युत विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी सरकारी कार्यालयो में रूफटॉप सौलर पैनल लगाये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, एसडीएम मवाना प्रतीक्षा सिंह, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी/प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment