नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में साइबर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह के संरक्षण एवं साइबर हेल्थ क्लब संयोजक प्रोफेसर लता कुमार के निर्देशन में साइबर हेल्थ क्लब सहसंयोजक डॉ. ऋचा राणा के द्वारा महाविद्यालय स्तर पर “साइबर अपराध से बचाव: एक चित्र -एक संदेश” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वृंदा माहेश्वरी एवं प्रेरणा अरोड़ा (बी.एड. प्रथम वर्ष) संयुक्त रूप से, द्वितीय स्थान पर पूनम (बी.एड. प्रथम वर्ष), हयात (बी.ए. द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर नौशीन (बी.एड.प्रथम वर्ष) एवं आँचल रानी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) संयुक्त रूप से रही।फरीदा, करुणा एवं सोनिया ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ). अंजू सिंह ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव एक गंभीर मुद्दा है, अत: साइबर जागरूकता, सतर्कता, सुरक्षा और ज्ञान को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही उन्होंने छात्राओं को निर्देशित किया कि वे सोशल मीडिया इत्यादि किसी प्लेटफार्म पर अपनी निजी जानकारी साझा न करे।प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उषा साहनी एवं डॉ.शालिनी सिंह रहे।
No comments:
Post a Comment