नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ द्वारा अध्यक्ष रो नीरज कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को चौधरी चरण सिंह पार्क में एक जन जागरण पोलियो जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुक्ताकाश नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण गौतम रहे एवं संयोजन पीपी रो० मुकेश अरोड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मूलभूत उद्देश्य जन मानस को यह संदेश देना था कि यद्यपि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि यह बीमारी वापस नहीं आ सकती है। यह लाइलाज बीमारी है जो बच्चों में गंभीर विकलांगता पैदा करती है। इसको सिर्फ दवाई के द्वारा होने से रोका जा सकता है। इसलिए छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाना अति आवश्यक है जो सरकारी केंद्रों पर आसानी से उपलब्ध है। इसमें कोताही नहीं बरतनी है ताकि इस बीमारी का पुनः आगमन न हो पाए।
कार्यक्रम में सचिव रो वृंदा गोयल, रो बी एल कपूर, रो एडवोकेट अजय कुमार, रो डा सतीश शर्मा, रो मनोज बाजपेई, रो एके गोयल, रो पंकज कंसल, रो आलोक बंसल, रो नितिन गोयल, रो मुकेश जैन, रो एडवोकेट सहनसरपाल शर्मा, रो संजय गोयल, रो प्रियंका सिंघल, एन रेनू करनवाल, आकाश कौशिक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment