अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी राज्य मंत्री चौधरी यशवीर सिंह मंगलवार को क्षेत्र के गांव मौड़कला पहुंचें। बतादें कि चौधरी किरण सिंह का बीमारी के चलते 3 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था। 7 फरवरी को उनकी पत्नी सुशीला का भी निधन हो गया था।
राज्य मंत्री ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सब्र से काम लेने को कहा।
इस दौरान हरेंद्र सिंह उर्फ हरिया, लोकेश सिरोही, पूर्व चैयरमेन सोनू चाहल, संजय देशवाल, गौरव देशवाल, प्रभात देशवाल, आशीष चौधरी, सचिन चौधरी प्रबंधक, रमेश पाल सिंह, मास्टर जयवीर सिंह, जयपाल सिंह, रिंकू देशवाल, पूर्व प्रधान कपिल देशवाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment