Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 11, 2025

सुभारती एनएसएस स्वयं सेवकों से मिले उप्र पुलिस के महानिदेशक

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (रूल्स एंड मैनुअल्स) आशीष गुप्ता ने मेरठ दौरे के अवसर पर पुलिस लाइन्स में "छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम' (SPEL), द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक की। इसमें मेरठ जनपद के अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी और एनएसएस स्वयं सेवक सम्मिलित हुए।

स्पेल योजना के द्वितीय चरण में सुभारती विश्वविद्यालय के 47 एनएसएस स्वयं सेवक मेरठ के चार थानों जानी, कंकरखेड़ा परतापुर और टीपी नगर में अनुभवात्मक प्रशिक्षण पा रहे हैं। यह पहला मौका था जब प्रदेश पुलिस के सीनियर अधिकारी इस कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मेरठ पहुंचे। इस अवसर पर आशीष गुप्ता ने जिले में चल रहे स्पेल कार्यक्रम की समीक्षा पुलिस लाइंस के सभागार में की और प्रशिक्षणरत एनएसएस के स्वयं सेवकों से इस कार्यक्रम की फीडबैक ली। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के दौरान इस प्रकार का प्रशिक्षण लेना उनके आंतरिक कौशल को बढ़ाएगा। साथ ही छात्रों को पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली का विस्तार से अनुभव हो सकेगा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का संचालन प्रभावी ढंग से किया जाए, जिससे छात्रों को पुलिसिंग का व्यवहारिक ज्ञान हो सके। गोष्ठी में मेरठ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण और एनएसएस सुभारती के नामित नोडल अधिकारी डॉ. विशाल कुमार और जिले के विभिन्न थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here