Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 11, 2025

रोजगार मेले में 97 छात्राओं का हुआ चयन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन, आई.क्यू.ए.सी. के तत्वावधान व रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. भारती दीक्षित के संयोजन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 11 कंपनियों के अधिकारी साक्षात्कार लेने के लिए उपस्थित रहे।

रोजगार मेले का शुभारंभ महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य द्वारा किया गया। मेले में कुल 190 छात्राएं उपस्थित रही। असिस्टेंट डायरेक्टर शशि भूषण उपाध्याय ने युवाओं में उद्यमिता व रोजगार की भावना के विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों व विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। रोजगार मेले में कुल 172 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे। विभिन्न उपस्थित कंपनियों ने साक्षात्कार के पश्चात कुल 97 छात्राओं का चयन किया। अस दौरान डॉ. एसपीएस राणा, डॉ. उषा साहनी, डॉ. पूनम भंडारी, डॉ. आरसी सिंह, डॉ. आशीष पाठक, डॉ. डेजी वर्मा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नेहा सिंह इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here