अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल द्वारा ग्राम लोईया स्थित वीर सावरकर सुभारती अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंख, महिला, बाल व दंत रोग आदि के चिकित्सकों ने मरीज़ों की जांच की।
शिविर का उद्घाटन राजदरबार परमात्मा नंद आश्रम ट्रस्ट के स्वामी गौरवानंद
महात्मा एवं सुभारती अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्णा मूर्ति ने किया। राजदरबार
परमात्मा नंद आश्रम ट्रस्ट के स्वामी गौरवानंद महात्मा ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा
कोई कार्य नहीं है। सुभारती ग्रामीण स्कूल एवं स्वास्थ्य केन्द्र के निदेशक दीपक गुप्ता
ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में
मेडिसिन, ईएनटी, डेन्टल, नेत्र, स्त्री, बाल रोग आदि के डॉक्टरों ने 186 मरीजों को
जांच कर मुफ्त दवाइयां दी। सुभारती अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्णा मूर्ति
ने कहा कि विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने शिविर में
मरीज का इलाज सेवा भाव से किया है। शिविर में विवेक सोम, डॉ. साई कुमार, डॉ. अमरीन
खान, डॉ. ईशा अरोड़ा, डॉ. शालिनी, डॉ. मोमिता कुन्डू, डॉ. आरूषी मित्तल, डॉ. सूपेन्द्र
पंडित, विवेक सोम आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment