Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 1, 2025

महावीर विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे स्थित महावीर विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पीले रंग की वेशभूषा धारण कर पीले रंग के पुष्प अर्पित किए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, पतंग महोत्सव प्रतियोगिता आदि आयोजित कर मन मोह लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर व पुष्पार्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व सभी को बसंत पंचमी की बधाई दी और बताया कि इस दिन ज्ञान-विज्ञान, संगीत, कला और बुद्धि की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था, इसलिए बसंत पंचमी के दिन खास तौर पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम को शुरू किया तथा गीत भी प्रस्तुत किए और साथ में फल, फूल, मिठायों का प्रसाद मां सरस्वती को अर्पित किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं ने पतंग बनाकर पतंगबाज़ी की। इस अवसर पर समस्त विभागों के डीन व छात्र-छात्राए आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here