Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

नारी शक्ति देश का भविष्य है: नरेंद्र खजूरी

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के शिव धाम मण्डप में परीक्षितगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, शनिवार को अखिल विद्या समिति द्वारा नारी शक्ति उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्धघाटन रालोद नेता एवं एससी एसटी आयोग उप्र के सदस्य नरेंद्र खजूरी, पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि, सांसद चंदन चौहान के प्रतिनिधि योगांश राणा व अर्जुन काली ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।

समारोह का संचालन समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने किया। इस अवसर पर शीतल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी, पूर्व चेयरमैन राखी मोहन गुप्ता, योगेश नन्दनी, सीमा उपाध्याय, सभसाद कविता चौधरी, मोहिनी वर्मा, रिंकू सिंह, मुकुल, सौरभ अग्रवाल, आयुषी, अव्या, पूर्व चेयरमैन अमित मोहन गुप्ता, गुड्डन, श्याम दत्त शर्मा, विद्या भूषण गर्ग, ओमकार दत्त शर्मा, राकेश सोनी, सभसाद विकल गुर्जर, कृष्ण चौधरी, गुल्लू गुर्जर, अमन त्यागी आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here