Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

सोहा फिल्म्स प्रोडक्शन अत बंदे फिल्म के साथ कोलैबोरेशन में करेंगे साथ काम

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर स्थित सोहा फिल्म्स प्रोडक्शन अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस मिलकर साथ में फिल्म और वेब सीरीज़ बनाएंगे।

बातचीत के दौरान सोहा फिल्म्स के ऑनर लियाकत अली शेख ने बताया कि सोहा फिल्म्स उन्होंने अपनी बड़ी बेटी सोहा के नाम पर रखा है। अब वह लगातार सोहा फिल्म्स से नए नए कलाकार लॉन्च कर रहे हैं। अब से पहले भी वह अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन के साथ जावेद अली का गीत इश्क कि स्याही और पंजाबी एल्बम फेक, हिंदी फिल्म तन्हा, और अब 14 फरवरी को बेड टाइम गीत रिलीज़ करेंगे। जल्द ही सिनेमा के लिए साथ में मूवी और बॉलीवुड गायक करसन सगाथिया, दिव्य कुमार के गीत भी लॉन्च करेंगे। आने वाले नए नए कलाकारों को मौका देते रहेंगे। लियाकत अली शेख बतौर प्रोड्यूसर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। अधिकतर वह संपूर्ण रूप से अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन को पूरा समर्थन करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here