Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 2, 2025

कॉलेज में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता दिल, छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। बसंत पंचमी के अवसर पर बहसूमा में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें नाटक, गीत और एकांकी प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवन में शिक्षा के महत्व को उजागर किया गया। बता दें कि रविवार को नवजीवन इंटर कॉलेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुखपाल सिंह तोमर महामंत्री उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर इंद्रेश अधना जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंध संचालक निर्विकार आनंद ने की। 

कार्यक्रम का संचालन अतुल देव गौतम ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य आदि ने हवन यज्ञ के बाद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा मां-बाप के प्रेम को नाटक द्वारा दर्शाया गया जो विशेष रूप से सराहनीय रहा पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूजता रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि तथा विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वार्षिक उत्सव में शामिल होने आए लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।जो कहीं ना कहीं लोगों को संदेश दे रही थी विद्यालय के बच्चों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह की प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम में डाक्टर सुखपाल सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि इंद्रेश अधाना, थाना प्रभारी इंदु वर्मा, वरिष्ठ डॉक्टर पवन गोयल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।मवाना के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नरेश चंद्रा ने छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जिसके सहारे जीवन में सफलता की बुलंदियों को छुआ जा सकता है बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करने का संदेश दिया गया। वही समाज सेवी सत्य प्रकार रिशु ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा महज नौकरी हासिल करने के लिए ग्रहण नहीं करनी चाहिए बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश व समाज की सेवा करना ही मकसद होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करें शिक्षा को मेहनत के साथ प्राप्त करने और अपना भविष्य बेहतर बनाने के साथ ही देश व समाज की सेवा करें। वहीं पूर्व प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ योग करना भी जरूरी है उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि पैरों में जुते हो या ना हो लेकिन हाथों में किताब होनी चाहिए। क्योंकि छात्र-छात्राओं के हाथों में किताब आने के बाद अच्छी पढ़ाई करने पर आईपीएस, आईएएस, इंजीनियर, डॉक्टर एवं मिलिट्री सेना तथा देश की सेवा करने के लिए नेता भी बन जाते हैं।

वही विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय में इसी धूमधाम के साथ विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया जाता है ताकि विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राएं विद्यालय से जुड़ी अपनी यादों को भुला न सके। इस अवसर पर दीप सैनी, प्रीति चौधरी, शिव शंकर राम,मनोज कुमार, सत्येंद्र दिनकर, राजवीर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह ,पूर्व प्रधानाचार्य रतिराम मावी, पिंटू चौधरी, रोहित शर्मा इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here