Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 2, 2025

सेवानिवृत्त होकर गृहनिवास लौटे नायाब सूबेदार रविंद्र कुमार चपराणा का फूलमालाओं से किया स्वागत


अमर चौहान 
नित्य संदेश, मेरठ। मां भारती की 25 वर्षो की सेवा करने के उपरांत नायाब सूबेदार रविंद्र कुमार चपराणा का उनके गृनिवास लौटने पर मौहल्लेवासियों, मित्रों और परिजनों ने धूमधाम से स्वागत किया। 

मौहल्लेवासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल ढमाके और हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत किया। साई मंदिर से लेकर सूबेदार के घर तक सेवा निवृत्त फौजी रविंद्र कुमार चपराणा को नगरवासियों ने जन रैली निकालकर ले गए। जगह-जगह उनका स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया। साथ ही भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से पूरी रैली सराबोर हो गई। पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए ,इस दौरान वाहनों पर तिरंगा लगाया गया। पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए। अपनी माटी के लाल के स्वागत में मौहल्लेवासियों ने पलक-पावड़े बिछा दिए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

नगरवासियों बोले कि फौजी रविंद्र कुमार चपराणा हमारे लिए न केवल गर्व की अनुभूति का प्रतीक है बल्कि प्रेरणा स्रोत भी हैं। यादव की प्रेरणा से आज नगर के कई युवा देश सेवा के लिए फौज में जाने की तैयारी कर रहे हैं। 

इस दौरान उनकी धर्म पत्नी कविता, बेटी परी, व दोनो बेटे रितिक कार्तिक, कमलेश चौहान , हेमराज, सुभाष, देवेंद्र, तुषार, गजेंद्र, अवनीश, शेखर, नरेंद्र, संजय, अंकित, देवेंद्र प्रधान जी, लव कुश शास्त्री, धर्मेंद्र, प्रमोद, सचिन, कृष्णा, गजेंद्र फौजी, अमनीश फौजी, परवीन फौजी, कुंवरपाल फौजी, तपन फौजी, विपिन फौजीआदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here