अमर चौहान
नित्य संदेश, शामली। प्राइड एकेडमी डांगरोल में वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का समापन हैरतअंगेज व बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम तथा गेस्ट आॅफ आॅनर, स्काउट कमिश्नर विवेक तरार सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी एवं गणमान्य लोग तथा प्राइड एकेडमी की प्रिंसिपल नीलम तोमर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का आयोजन दोनों अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद वहां उपस्थित सभी बच्चों की यूनिट ने अपने अपने प्रदर्शन की झाकी मंच पर मौजूद सभी गणमान्य लोगों के सामने प्रदर्शित की। जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी का प्रदर्शन, कलाबाजी, वॉलीबॉल, खो खो , बेडमिंटन , फुटबॉल तथा दौड़ से संबंधित खेल आकर्षण का केंद्र रहे। सभी श्रेणी के खेलो में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को कमिश्नर विवेक तरार द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
सभी को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान ने खेलो का जीवन में क्या महत्व है इस पर विस्तार से बताया और बच्चों को पूरी लगन और मेहनत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कमिश्नर विवेक तरार ने बच्चों को खेल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। उन्होंने कहा, खेल हमे सीखाते है कि जीवन मे मेहनत और संघर्ष से ही सफलता प्राप्त होती हैं।। खेल सिर्फ हमारी शारीरिक रचना ही नहीं करते बल्कि सामाजिक साझेदारी तथा नैतिक कर्तव्यों का पालन करना भी सीखाते है।
स्काउट प्रवक्ता अभिषेक माथुर ने बताया कि स्काउट का खेलो से घनिष्ठ संबंध है । खेल हमारे दैनिक जीवन में पर्याप्त महत्व रखते हैं। इस अवसर पर मेरठ मंडल प्रभारी अंकित चौधरी ने बच्चों को मार्च पास्ट सहित आधुनकि खेलो से संबंधित जानकारी प्रदान की।
No comments:
Post a Comment