Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 2, 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में मेरठ की परुनिका ने लहराया परचम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जयदेवी नगर निवासी परुनिका सिसोदिया ने अंडर 19 महिला क्रिकेट कप में परचम लहरा दिया है। फाइनल में भारत की जीत में उनका विशेष योगदान रहा। 

रविवार को कुआंलालंपुर में साउथ अफ्रिका के साथ खेले गए फाइनल मैच में भी परुनिका ने महत्वपूर्ण दो विकेट झटके और साउथ अफ्रिका को सस्ते में ऑल आउट किया। इससे पूर्व सेमीफाइन में भी इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को उन्होंने पवेलियन भेजा था। भारतीय टीम के वर्ल्ड जीत में उनके प्रदर्शन से उनके पिता ने भी गर्व जताया है। इससे पहले एशिया कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। रविवार को अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच हुआ। इसमें साउथ अफ्रिका की टीम के भारतीय टीम ने 82 रन पर ऑल आउट कर दिया। रुनिका ने इसमें ऑपनर बल्लेबाज समेत दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 6 रन दिए और दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। परुनिका का भारतीय टीम की जीत में विशेष योगदान रहा जिसके लिए उन्हें विशेष सम्मान मिला। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 10 विकेट प्राप्त किए। 
इससे पहले अंडर 19 एशिया कप की ट्रॉफी भी भारतीय टीम ने जीती थी। परुनिका उसका भी हिस्सा रही हैं। उस टूर्नामेंट में भी उन्होंने 10 विकेट प्राप्त किए थे और पाकिस्तान के खिलाफ भी विकेट प्राप्त किए थे। उनके पिता सुधीर सिसोदिया ने भी भारतीय टीम की जीत पर खुशी जताई है। 

क्रिकेट कोच अतहर अली ने कहा कि अब मेरठ की लड़किया भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। यहां काफी संख्या में लड़कियां क्रिकेट सीखने के लिए आगे आ रही हैं। परुनिका के प्रदर्शन से उन्हें और ताकत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here