अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। सोमवार को पुलिस ने कस्बे व क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पैदल गश्त किया और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी और चेकिंग की।
बता दें कि थाना क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर पैदल गश्त व वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को कस्बे में थाने के सामने, मुख्य चौराहों व बाईपास तिराहे पर बैरियर लगाकर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पुलिस की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास हो रहा है। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि यह पैदल गश्त निरंतर चलती रहेगी।
इस अभियान में थाना प्रभारी इंदु वर्मा, उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण कांत शर्मा, उपनिरीक्षक सोनू चौधरी, उपनिरीक्षक यशपाल गौतम व पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment