अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। व्यक्ति के जीवन का एक ही संकल्प होता है कि वह अपने जीवन को अच्छे स्वास्थ्य के साथ सफल बनाएं। किसी भी भेदभाव से दूरी बनाकर हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष स्व देवेंद्र यादव, एव स्व सोबरन सिंह यादव की स्मृति में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का प्रण लिया हैं.
सोमवार को सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल शाहपुर बटावली के प्रांगण में आयोजन किया गया, जिसमें शिविर का शुभारंभ सुप्रसिद्ध चिकित्सकि चिकित्सक डॉ विभूति सरन, डॉ विजय कुमार, डॉ अभिषेक जैन एवं डॉ अनिकेत कुमार एव पाथ काइंड लैब डायरेक्टर राहुल कुमार, ग्राम प्रधान बटावली सरदार बचन सिंह एवं धीरू यादव संस्थान की चेयरपर्सन पीकू यादव एवं निदेशक सोनू यादव की उपस्थिति में दोनों महानुभूतियों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण पर कार्यक्रम आगाज किया. निदेशक सोनू यादव ने दोनों विभूतियों को याद करते हुए बताया कि उनके पिता का मन था कि लोगो एक सस्ता व अच्छा इलाज मिले तो उनकी इस इच्छा का सम्मान आज सर्वोत्तम परिवार कर रहा है. इसी कड़ी में चेयरपर्सन पीकू यादव ने बताया, अंत समय में जब वह बीमार हुए तो उनको बहुत अच्छी चिकित्सा मिली तो उनकी इच्छा थी उनकी बेटी भी सभी के लिए सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराये जो आज सर्वोत्तम परिवार कि माध्यम से पूरी हुई आज के कार्यक्रम में लगभग 500 व्यक्तियों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया एव सर्वोत्तम परिवार की इस नेक कार्य के भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने सर्वोत्तम परिवार के सदस्यों अंकित कश्यप, हरेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र सैनी, कोमल दक्ष, अंजली त्यागी, चाँदनी सैनी, ज्योति, सारिका, महजबी, चित्रा, सायरा, सोफिया व सुमायला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment