नित्य संदेश ब्यूरो
बहसूमा। डी मोंटफोर्ट एकेडमी में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भक्ति भाव से भाग लिया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पतंग बनाओ प्रतियोगिता कक्षा 3-5 से पांच के बच्चों ने भाग लिया। माला प्रतियोगिता में कक्षा 1-2 कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6-9 तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा और एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. के.के. शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी न केवल ज्ञान और कला की देवी सरस्वती की आराधना का पर्व है, बल्कि यह विद्यार्थियों की रचनात्मकता और उनके बौद्धिक विकास को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और सृजनात्मक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment