Breaking

Your Ads Here

Friday, February 7, 2025

पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन गोकश गिरफ्तार, गोली लगने से दो हुए घायल

 



-थाना नौचंदी व स्वॉट टीम नगर ने की संयुक्त कार्रवाई, एक फरवरी को बरामद हुए थे गोवंश के अवशेष

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस व स्वॉट टीम नगर की संयुक्त कार्यवाही में दो गोकश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने आधा दर्जन गोकशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर मय 03 तीन खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, गाय काटने के उपकरण, 02 रस्सा, एक गाय जीवित बरामद बरामद की।

गौरतलब है कि गत एक फरवरी को बसपा कार्यालय के पास नाले में गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे, जिसके सम्बन्ध में उप निरीक्षक महेश कुमार द्वारा थाना नौचन्दी पर धारा 3/8 गौवध अधिनियम बनाम अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना नौचंदी प्रभारी निरीक्षक ईलम सिंह ने बताया कि उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गौकशी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे। आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्वॉट टीम नगर व थाना नौचन्दी पुलिस नौचंदी ग्राउण्ड पहुंची तो देखा कि कुछ व्यक्ति एक गाय को थम्बले से बांधकर उसको काटने की फिराक में हैं, जिनको पुलिस द्वारा रोकने हेतु प्रयास किया गया, जिस पर अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्रवाई में सलीम अट्टा पुत्र गामा निवासी जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर के बाये पैर एवं शहबाज कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी लक्खीपुरा जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इनके अन्य साथी साजिद उर्फ हकला, नज्जू, रियाजुद्दीन, शरीफ को दौराने पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here