Breaking

Your Ads Here

Friday, February 7, 2025

नाले की सफाई न होने से खेत में गंदा पानी भरने से फसल हो रही बर्बाद

 



अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। ग्राम पंचायत मोड कला में गांव के पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया गया था। किसानों के खेत के बराबर में बना नाला किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। नाले से होकर गुजरने वाला गंदा पानी खेत में जा रहा है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है।

बता दे कि ग्राम पंचायत मोड कला से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया गया था, जो आज जगह-जगह टूट गया है, जिसका गंदा पानी खेत में भरा हुआ है, जिससे गंभीर बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। इसकी सूचना शासन- प्रशासन को कई बार दी जा चुकी हैं, लेकिन ग्राम पंचायत से लेकर तहसील प्रशासन तक कोई भी अधिकारी मौके पर जांच के लिए अभी तक नहीं पहुंचा है। किसान विकास कुमार का कहना है कि उसकी गन्ने की फसल में नाले का गंदे पानी भरने से काफी नुकसान हुआ है। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई साफ सफाई नहीं हुई। खेत की जुताई करके फसल बोनी है, लेकिन गंदा पानी भरा होने से जुताई नहीं कर पा रहे हैं। अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here