Breaking

Your Ads Here

Monday, February 3, 2025

जिलाधिकारी ने ब्लॉक रजपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय राली चौहान का किया निरीक्षण

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा ब्लॉक रजपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय राली चौहान का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन, च्चों की यूनिफार्म आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे तथा अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों रैम्प, शौचालय, बाल वाटिका का निरीक्षण किया तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। कहा कि विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाये तथा विद्यालय को हरा-भरा बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये। विद्यालय के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाईन को शिफ्ट करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर बीएसए आशा चौधरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here