Breaking

Your Ads Here

Monday, February 3, 2025

ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में बसंतोत्सव का आयोजन

 



अंकित जैन

नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में बसंतोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. एमके गुप्ता, प्रधानाचार्य आज़ादवीर, कोर्डिनेटर आशीष त्यागी, हेड मिस्ट्रेस जूनियर विंग ममता चौहान एवं काउंसलर कंचन सोनी के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा विधान से किया गया। छात्राओं ने बहुत सुंदर रूप से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, अत्यंत ओजपूर्ण एवं मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस ममता चौहान ने बसंत उत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है। इस मौसम में पेड़ों पर नव कोपलें आनी शुरू हो जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। माँ सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है। बसंत पंचमी के इस खास पर्व पर आपके घर में सुख समृद्धि की बरसात हो बसंत पंचमी आपके जीवन में खुशियाँ और उत्साह का संगम लाए कहकर समस्त स्टाफ व बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का मंच संचालन रश्मि पालीवाल ने व रुचि ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here