नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में सोमवार
को डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। पहले दिन टूर्नामेंट में पांच मैच
हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया।
पहले मैच में नैतिक व नक्ष ने शिवम
व अरशान की जोड़ी को हराया। दूसरे मैच में अर्शदीप व मयंक की जोड़ी ने मोहसिन व रिहान
को, तीसरे मैच में कार्तिक व हमजा ने सुभान व सार्थक, चौथे मैच में दक्ष व आईस ने जीत
प्राप्त की। पांचवे मैच में उमंश व शिवांश ने अभय व अभिषेक की जोड़ी को हराकर जीत प्राप्त
की। सभी मैच दो-दो ओवर व दो-दो खिलाड़ी की टीम के रहे। मैच से पूर्व प्रधानाचार्य मुकेश
कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरूआत कराई। इस मौके पर आयोजन
सचिव अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को दस मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment