Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 2, 2025

अखण्ड भारत दिवस पर मेरठ में निकलेंगी झाकियां




अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। उन्मुक्त भारत की एक बैठक मार्स रिसॉर्ट्स में राष्ट्रीय चरित्र अभियान को लेकर हुई। बैठक में राम सहाय इंटर कॉलेज, सेंट मेरी एकेडमी, कालका पब्लिक स्कूल, नोबल पब्लिक स्कूल, जी आई सी के डी इंटरनेशनल, सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल, मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल, डेफोडिल पब्लिक स्कूल, सी ए बी इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल, न्यू ब्लॉसम पब्लिक स्कूल सहित प्रमुख संस्थानों के सदस्यों ने भाग लिया।
 बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने अखण्ड भारत दिवस 21 अक्टूबर 2025 के उपलक्ष्य में निकलने वाली झांकी पर अपने सुझाव दिए। 

सुभारती समूह के संस्थापक डॉ अतुल कृष्ण ने सर्वसम्मति से कार्य संचालन हेतु तीन समिति बनाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सामान्य कार्यसमिति, वृहद कार्यसमिति एवं कार्यसमिति द्वारा कार्यक्रम आयोजन में समन्वय किया जाएगा। इन समितियों में विद्यालय से कोई भी सदस्य शामिल हो सकता है। वृहद कार्यसमिति में आज की बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। कार्यसमिति में श्री रजनीश त्यागी, श्रीमती नीलम मेघानी, कर्नल राजेश त्यागी, श्री प्रमोद कुमार जैन, अश्विनी भारद्वाज घोषित हुए। समस्त स्कूलों के प्रतिनिधियों द्वारा अखण्ड भारत दिवस के उपलक्ष्य में झांकी जुलूस निकालने पर सहमति बनी। सभी ने तय किया कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी इस झांकी जुलूस में प्रतिभाग करेंगे। डॉ अतुल कृष्ण ने नेतृत्व में उपस्थित सदस्यों ने तय किया कि अखण्ड भारत दिवस पर झांकी निकालने से पहले सभी स्कूलों में जाकर अखण्ड भारत दिवस के बारे में सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

इस बैठक में परवेज़ बशीर, ईश्वरचंद्र, गम्भीर आकाश, अनिल अज्ञात, विवेक सोम, संजय कंसल, विरेंद्र शर्मा, जयशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक का समापन अखण्ड भारत के राष्ट्रगान से हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here