नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं इण्डियन एकडमिक ऑफ
इन्वायरमेंटल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वर्तमान में पर्यावरणीय
अवधारणा ऑन कि चक्रीय आर्थिक की रणनीतियों और हरित कल के लिए जलीय पर्यावरण की
जैविक विविधता के अंतर्गत मत्स्यकी संवर्धन है विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी
का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी
की अध्यक्षता करते हुए समविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डी सत्यपाल सिंह ने कहा कि
वर्तमान समय में प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण किया जाना महत्वपूर्ण विषय है, जिस दिशा में
समविश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर निरंतर मंथन व प्रयास किये जाते रहे हैं। दो
दिवसीय संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न विषय विशेषज्ञ व अनुसंधान वैज्ञानिक
जो मंथन करेंगे, उससे निकलने वाला अमृत ज्ञान समाज व मानव
जाति के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी के महानिदेशक डा. दुर्गेश पन्त ने
मुख्य अतिथि बतौर कहा कि हमारे यहां उत्तराखण्ड में प्राकृतिक सम्पदा का अपार
भण्डार है, जिसका संरक्षण कर आने वाली पीढ़ी के लिए हम
स्वच्छ वातावरण संरक्षित कर उनके जीवन रक्षण के दिशा में कार्य करने की दिशा में
अग्रसर हो रहे हैं।
संगोष्ठी
में वेंकटेश्वरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के डीन ऐकडेमिक डॉक्टर अभिषेक स्वामी को सीनियर साइंटिस्ट गोल्ड मेडल
अवार्ड 2025 से नवाजा गया। इस अवसर पर श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के
प्रतिकूलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. कृष्णकांत दवे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह आदि ने डीन एकडेमिक डॉक्टर अभिषेक स्वामी को शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment