नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भाकियू ने तीन घंटे तहसील मेरठ में धरना प्रदर्शन किया. उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, एसपी ट्रेनी धर्मेंद्र चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा. दस दिन में समाधान की मांग की.
भाकियू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर तहसील धरना प्रदर्शन के क्रम में सदर तहसील में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी करके स्थानीय समस्याओं पर मेजर चिंदोड़ी की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर चर्चा शुरु कर दी और तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह को अपने बीच में बैठाकर उन्हें समस्या बतानी शुरू कर दी और इस दौरान किसानों ने पटवारी , कानूनगो के भ्रष्टाचार करने की शिकायत की.
इसी दौरान उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर ओर ट्रेनी एएसपी धर्मेंद्र चतुर्वेदी भी पहुंच गए. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी अधिकारियों से किसानों के बीच बैठने के आग्रह पर अधिकारियों ने किसानों के बीच बैठकर सभी समस्याओं को नोट किया और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि समस्याओं का दस दिन में समाधान न होने की स्थिति में किसान प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर तहसील सदर अनिश्चितकालीन धरना देने ओर पटवारी कानूनगो का भ्रष्टाचार कम करने की मांग की ओर भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने का आव्हान किया।
तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी ने सभी से एकजुट रहने एक आव्हान किया। एक बजे राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मोनू टिकरी , इंद्रपाल मलिक, मेजर चिंदोड़ी, वीरेंद्र, सुनील, बबलू, हर्ष चहल, अमित, रॉबिन, चिंटू, सुरेंद्र, सोनू, हरपाल, भोपाल, अंकित, डीके, विनय , विपुल, प्रतीक, हर्ष आदि मौजूद रहे।
तहसील सरधना
भाकियू ने तीन घंटे किया तहसील में धरना प्रदर्शन उप जिलाधिकारी नारायणी भाटिया, तहसीलदार अनुराग सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस संजय जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. दस दिन में समाधान की मांग की.
भाकियू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर तहसील धरना प्रदर्शन के क्रम मे सरधना तहसील में तहसील अध्यक्ष सरधना देशपाल हुड्डा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ओर नारेबाजी करके स्थानीय समस्याओं पर विनोद सुरानी की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर चर्चा शुरु कर दी संचालन अंकित दांगी ने किया और तहसीलदार अनुराग सिंह और ब्लॉक विकास अधिकारी दौराला, सरधना को अपने बीच में बैठाकर उन्हें समस्या बतानी शुरू कर दी ओर इस दौरान किसानों ने पटवारी , कानूनगो के भ्रष्टाचार करने की शिकायत करी इसी बीच किसानों के बीच भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी पहुंच गए और उन्होंने भी तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होना और दस दिन में दस ग्रामों के आवारा न पकड़े जाने पर दस दिन बाद किसान सभी आवारा पशुओ को ब्लॉक कार्यालय में भर दिए जाएंगे इसी दौरान उप जिलाधिकारी नारायणी भाटिया ओर पुलिस उपाधिक्षक संजय जायसवाल भी पहुंच गए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों से अपनी समस्याओं को नोट कराने का आव्हान किया और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि समस्याओं का दस दिन में समाधान न होने की स्थिति में किसान प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर तहसील सरधना में अनिश्चितकालीन धरना देने ओर पटवारी कानूनगो का भ्रष्टाचार कम करने की मांग की ओर भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने का आव्हान किया।
तहसील अध्यक्ष देशपाल हुड्डा ने सभी से एकजुट रहने एक आव्हान किया। अंकित दांगी ने सभी युवाओं को संगठन की विचारधारा से जोड़ने का आव्हान किया विनेश छुर ने सभी किसानों की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ने का आव्हान किया *ओर दो बजे राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध दर्ज कराया* । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, देशपाल हुड्डा , अंकित दांगी, विनेश छुर, बंटू, पहलवान, विनोद, कृष्णपाल , ऋषिपाल , हरेंद्र, रविंद्र, अशफाक, आकाश , भूरा, शानू, अरसलान , विनय , विपुल, प्रतीक, हर्ष आदि मौजूद रहे।
तहसील मवाना
भाकियू ने तीन घंटे किया तहसील में धरना प्रदर्शन. उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस अभिषेक पटेल को ज्ञापन सौंपा. दस दिन में समाधान की मांग की.
भाकियू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर तहसील धरना प्रदर्शन के क्रम मे मवाना तहसील में नरेश मवाना एवं तहसील अध्यक्ष मवाना सत्येंद्र तालियान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ओर नारेबाजी करके स्थानीय समस्याओं पर मन्दनपाल यादव की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर चर्चा शुरु कर दी संचालन हर्ष चहल ने किया और ब्लॉक विकास अधिकारी किला , मवाना, हस्तिनापुर को अपने बीच में बैठाकर उन्हें समस्या बतानी शुरू कर दी ओर इस दौरान किसानों ने पटवारी , कानूनगो के भ्रष्टाचार करने की शिकायत करी इसी बीच किसानों के बीच भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी पहुंच गए और उन्होंने भी तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होना और दस दिन में दस ग्रामों के आवारा न पकड़े जाने पर दस दिन बाद किसान सभी आवारा पशुओ को ब्लॉक कार्यालय में भर दिए जाएंगे और हस्तिनापुर सैफपुर फिरोजपुर वाले रस्ते पर अवैध *तरीके से बनाई जा रही दुकान 15 तारीख तक ध्वस्त नहीं हुई तो किसान प्रयागराज जाने से पहले स्टेशन पर आंदोलन करेंगे.
इसी दौरान उप जिलाधिकारी ओर पुलिस उपाधिक्षक अभिषेक पटेल भी पहुंच गए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी किसानों से अपनी समस्याओं को नोट कराने का आव्हान किया और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि समस्याओं का दस दिन में समाधान न होने की स्थिति में किसान प्रयागराज महाकुंभ में जाने तक समस्या समाधान न हुआ तो स्टेशन पर ही आंदोलन करेंगे ओर पटवारी कानूनगो का भ्रष्टाचार कम करने की मांग की ओर भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने का आव्हान किया। नरेश मवाना ने सभी से एकजुट रहने एक आव्हान किया।
हर्ष चहल ने सभी युवाओं को संगठन की विचारधारा से जोड़ने का आव्हान किया अनूप यादव ने सभी किसानों की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ने का आव्हान किया ओर शाम 6 बजे राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, जज सिंह, मदनपाल, अनूप यादव, मोहित, धर्मेंद्र, प्रिंस चौधरी, सत्येंद्र , टीटू, मनोज , सुनील, पुष्पेंद्र, हरपाल, बंटी प्रधान आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment